Tuesday, August 20, 2013

धूप से राह

घनघोर बारिशों के बीच किसी खुले दिन
धूप मेरे घर की खिड्कियों पर आ जाती है
समय के बहते गधेरे में एक राह निकल आती है
उदासियाँ सुरमई धूप की उस नदी में बह जाती हैं

यह सच है कि अंधेरा है
यह सच है कि बुझा-बुझी सा सवेरा है
मन में शंकाओं की बडी आँधी है
फिर भी इक धूप है जो राह दिखा जाती है

कल्पना

No comments:

Post a Comment