Wednesday, August 31, 2011

कोई भी लडाई अन्तिम नहीं होती

अरुन्धती राय और बहुत सारे बुद्धिजीवियों के विचारों से ऎसा प्रतीत हो रहा है कि संसद की सम्प्रभुता खतरे में है पर वे लोग ये भूल रहे हैं कि जिस संसद की सम्प्रभुता कि वे बात कर रहे हैं वह कई ऐसे जन प्रतिनिधियों से सुशोभित है जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं पर वे उसे तमगे की तरह लिए घूम रहे हैं केवल जाँच कमेटियाँ बैठा दी जाती हैं जिनकी रिपोर्ट कभी नहीं आती और अगर आती भी है तो किसी ठंडे बस्ते में दबा दी जाती है विधायकों का तो और भी बुरा हाल है  हमारे यहाँ घोटालों की काफी लम्बी फेहरिस्त है ।
बहरहाल,  किसी भी व्यवस्था या व्यवस्था परिवर्तन में सभी कुछ सकारात्मक नहीं होता किसी भी चीज के हमेशा दो पहलू होते हैं ऐसा भी नहीं है कि जन लोकपाल के बाद एकदम सारा भ्रष्टाचार   समाप्त हो जाएगा। यह  यह लडाई एक सकारत्मक कदम  है  आम आदमी जो भष्टाचार से त्रस्त है इस आंदोलन में शामिल है उसे किसी कार्पोरेट ने प्रायोजित नहीं किया है  संसद की जवाबदेही जनता के प्रति है  एक बेहतर व्यवस्था के लिए निरन्तर संघर्ष की आवश्यक्ता है।  क्योकि कोई भी लडाई आखिरी नहीं होती।

No comments:

Post a Comment